१. मुझे हमेशा निष्पक्ष रहना पसंद है।
२. मुझे सफाई अच्छी लगती है।
३. मैं किसी की कमी उसके सामने कहना पसंद करता हूँ।
४. मैं किसी से मिलते ही अपनेपन से पेश आना पसंद करता हूँ।
५. मुझे न उधार लेना पसंद है न देना।
६. मुझे अपनी ज़रूरतें न्यूनतम रखना अच्छा लगता है.
७. मैं किसी व्यक्ति/स्थान/वस्तु को खो देने के बाद ज़्यादा याद नहीं करता.
८. मैं किसी भी स्थिति में रहने के लिए अपने को तैयार पाता हूँ.
९. मुझे भीड़/साथ/अकेलेपन में कोई असुविधा नहीं होती.
१०. मैं अपना हित हर हाल में सोच लेता हूँ.
२. मुझे सफाई अच्छी लगती है।
३. मैं किसी की कमी उसके सामने कहना पसंद करता हूँ।
४. मैं किसी से मिलते ही अपनेपन से पेश आना पसंद करता हूँ।
५. मुझे न उधार लेना पसंद है न देना।
६. मुझे अपनी ज़रूरतें न्यूनतम रखना अच्छा लगता है.
७. मैं किसी व्यक्ति/स्थान/वस्तु को खो देने के बाद ज़्यादा याद नहीं करता.
८. मैं किसी भी स्थिति में रहने के लिए अपने को तैयार पाता हूँ.
९. मुझे भीड़/साथ/अकेलेपन में कोई असुविधा नहीं होती.
१०. मैं अपना हित हर हाल में सोच लेता हूँ.